पत्नी ने ली पति की जान, सामने आया चौंका देने वाला मामला
#lockdown #coronavirus #Pati #patni #jaan #mamla
ललितपुर। पति पत्नी का रिश्ता श्रद्धा प्यार और विश्वास पर टिका रहता है । दौनों ही एक दूसरे के पूरक होते है और अटूट विश्वास की डोर में बंधे होते है। लेकिन जब कोई पत्नी अपने ही पति से विश्वासघात कर उसकी हत्या कर दे तो इसे क्या कहा जाय। ऐसी ही एक घटना का जब पुलिस ने कातिल पत्नी को गिरफ्तार किया तो सबकी आंखें फ़टी की फटी रह गई। लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि "क्या ऐसा भी होता है".......
मामला थाना बानपुर क्षेत्र अंतर्गत खिरिया छतारा का है।जहां जब पति अबैध सम्बन्धों में रोड़ा बना तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली और हत्या कर शव को नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। जिसका पटाक्षेप पुलिस ने किया तो सबकी आंखें फ़टी की फटी रह गई कि जिस पति की मौत पर पत्नी मातम मना रही थी विलाप कर रही थी वही पत्नी उसकी कातिल निकली। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड के महज 19 दिन में ही पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया इस हत्याकांड में एक आरोपी मोहन फरार बताया गया है पुलिस ने दावा किया कि उसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।