शाहजहांपुर जिले के सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंत में भाषण, निबंध पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यशाला का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ एनसी त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा की फसल अवशेष जलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट होने के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान होता है। इसलिए हमें किसी दशा में पराली या फसल अवशेष नहीं जलाना चाहिए।