Bhuvneshwar Kumar is one of India's leading fast bowlers during the last few years having represented the country in 21 Tests, 114 ODIs and 43 T20Is. He has an excellent average of 26.09 in Test cricket for India having returned with 63 wickets in his short career. He has a tally of 132 wickets in ODIs at an impressive economy rate of 5.02. Kumar has also been very effective in T20 cricket where again his restrictive qualities stand out.
टीम इंडिया के किंग ऑफ़ स्विंग भुवनेश्वर कुमार के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। भुवी का जन्म 1990 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। मौजूदा समय में भुवी भले ही चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो लेकिन भुवनेश्वर कुमार एक ऐसे गेंदबाज़ हैं जो अपने शांत स्वभाव और घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 178 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं लेकिन आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसे 3 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनके अलावा किसी भारतीय गेंदबाज़ ने हासिल नहीं किया है और शायद किसी और के लिए उसे हासिल करना भी काफी मुश्किल है।
#HBDBhuvneshwarKumar #BhuvneshwarKumar #Bhuvi