Virat Kohli tops the list of India's most Valuable celebs for Fourth Year | वनइंडिया हिंदी

Views 393

Cricketer Virat Kohli was ranked as the most valuable celebrity for the fourth consecutive year with a brand valuation that remained consistent at $237.7 million despite the pandemic, according to the Celebrity Brand Valuation Study 2020 by Duff & Phelps. Witnessing a jump of 13.8 per cent, actor Akshay Kumar too retained his second spot in the rankings with a brand valuation of $118.9 million followed by actor Ranveer Singh in the third spot with a brand value of $102.9 million. Shah Rukh Khan gained in the rankings ($51.5 million) to grab the fourth spot in 2020.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगातार चौथे साल कई बड़े फ़िल्मी सितारों को पीछे छोड़ दिया है. कोहली की ब्रांड वैल्यू के आगे बड़े से बड़े सितारे भी फीके पड़ गए. कोहली लगातार चौथे साल 2020 में सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी रहे. विराट कोहली के लिये ये स्पेशल उपलब्धि है क्योंकि पिछले महीने की कोहली पिता बने हैं. उनके घर में बेटी के जन्म लेते ही उन्हें ये शानदार सफलता हासिल हुई है. ब्रांड मूल्यांकन में महारत रखने वाली कंपनी डफ ऐंड फेल्प्स ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2020 के लिए टॉप 10 सर्वाधिक मूल्यवान सेलिब्रिटी की सूची में सिर्फ कोहली फिल्म उद्योग से बाहर के हैं और इनमें सिर्फ दो महिलाएं हैं. दूसरे और तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में अक्षय कुमार तथा रणवीर सिंह का नाम है.

#ViratKohli #TeamIndia #AkshayKumar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS