कानपुर। जाजमऊ स्थित ट्रीटमेंट प्लांट मे लगभग 25 वर्षो से कार्य कर रहे संविदाकर्मियों को को हटाने का मामला कई दिनों से चल रहा है जिसको लेकर गंगा प्रदूषण एवं जल निगम श्रमिक संघ के लोगो द्वारा गुरुवार को वाजिदपुर जल निगम के गेट पर बैठकर कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया । आपको बता दे कि जल निगम प्लांट का रखरखाव व संचालन महाराष्ट्र की कंपनी सफूर जी पोलान को सौपा गया है । वही प्लांट के 211 कर्मचारियों मे से 91 कर्मचारियों को निकलने के निर्देश दिए गए है । जिसको लेकर संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर कर्मचारियो को निकालने का विरोध किया।