जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड मितौली में चौरीचौरा काण्ड को लेकर ब्लॉक परिसर में मनाया गया वर्ष शताब्दी, वन्दे मातरम के गायन के उपरान्त स्कूली बच्चों द्वारा शहीदों को किया गया नमन। इस मौके पर बीडीओ चन्दनदेव पाण्डे, प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश शुक्ला व समस्त अध्यापक गण रहे मौज़ूद।