Batsman KL Rahul on Tuesday said that he has completed his rehab and now he is looking forward to the upcoming Test series against England. Glad to have completed my rehab strong. No better feeling than being back fit and healthy. Always fun to get back with the boys, and an honour to represent India.
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाना है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मंगलवार को पूरी फिटनेस हासिल करने के बाद टीम इंडिया से जुड़ गए हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज में हिस्सा लिया था.
#INDVsENG #ViratKohli #KLRahul