अयोध्या जिले में थाना हैदरगंज के हैदरगंज गांव में जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाकर खतौनी दूसरे के नाम दर्ज किए जाने से दुखी कागज में मृतक का जिन्न तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। बीकापुर तहसील क्षेत्र के हैदरगंज निवासी मनीराम पुत्र राम अभिलाख द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में पेश होकर शिकायत पत्र दिया गया कि उनके द्वारा सीहीपुर गांव में एक जमीन का बैनामा कराया है। सीहीपुर गांव की उक्त खतौनी में सह खातेदार संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है। अवैधानिक ढंग से उसको मृतक दर्शा कर दूसरे के नाम अमलदरामद दर्ज की गई है। जो गलत और फर्जी है। आदेश को खारिज करके उसको खतौनी में जीवित दर्ज किया जाना चाहिए। एवं दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मामले की जांच करके कार्यवाही करने का आदेश दिया।