जसवंतनगर कोतवाली में प्रचार प्रसार के अभाव में समाधान दिवस का आयोजन प्रभावी साबित नहीं हो पा रहा है। हालत यह रही कि शनिवार को एक ही प्रार्थना पत्र आया। फरियादियों के नहीं आने की वजह से अधिकारियों ने भी अधिकारी भी इधर उधर घूमते रहे समाधान दिवस में कम बैठे। समाधान दिवस पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से बैठते हैं ताकि जमीन से संबंधित विवाद प्रभावी तरीके से निस्तारित किए जा सकें। तहसीलदार रामानुज की अध्यक्षता में थाना प्रभारी अनिल कुमार की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में जिस तरह के हालात देखने को मिले उसे देखते हुए समाधान दिवस पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिया। दोपहर 2 बजे तक नगर कोतवाली में एक ही राजस्व सम्बंधित शिकायत आई। इसी वजह से समाधान दिवस पर एक शिकायत यहां पर दर्ज हुई।