बिलोबी मेमोरियल हॉल के प्रांगण में आज दबंग लुटेरे फिल्म का शानदार मुहूर्त संपन्न किया गया जिसमें हीरो के मुख्य भूमिका संदीप चौधरी व संदीप राही तथा साइड रोल अनिल गौतम निभा रहे हैं हीरोइन आंचल पांडे प्रियंका चौधरी व प्रतिमा, विलेन के रोल में अयाज खान, अली खान, प्रेम दुबे, अराफात उस्मानी, जी नजर आएंगेl फिल्म के निर्माता संदीप चौधरी अराफात अली उस्मानी हैं तथा फिल्म का निर्देशक शाद अहमद शाह जी के द्वारा किया जा रहा है फिल्म का बजट लगभग 50 लाख रुपए का होगा फिल्म लखीमपुर खीरी के साथ-साथ अन्य हिल स्टेशन नेपाल तथा अंत में बाम्बे स्टूडियो से बनाई जाएगी इससे पहले सन् 2019 में बबलू की दुल्हनिया अराफात अली उस्मानी द्वारा बनाई गई जो दर्शकों द्वारा बहुत ही पसंद की गई उस फिल्म से उत्साहित होकर नई फिल्म दबंग लुटेरे बनाई जा रही है इसमें कार्य करने वाले अधिकतर लोग अपने लखीमपुर-खीरी जनपद से हैं।