गोपीगंज नगर के स्टेशन मार्ग पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अगरबत्ती बनाने वाले कारखाना देर रात विद्युत शार्ट सर्किट से आग में लग जाने से लाखों अगरबत्ती बनाने का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के अजय पुर गांव निवासी विनय उपाध्याय ने गोपीगंज मे किराए पर कमरा लेकर अगरबत्ती बनाने का कारखाना लगाया है। सोमवार की रात काम बंद हो जाने के बाद कारखाना में ताला बंद कर घर सभी मजदूर घर चले गए, रात्रिमें कारखाने में आग लग गई और उसमे रखे सभी कच्चा सामान जलने लगा रात में गस् त कर रहे पुलिसकर्मियों की निगाह पड़ी जिन्होंने पड़ोसियों को जगा कर आग लगने की बात कही और जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। पीड़ित के अनुसार फैक्ट्री में लगी मशीनें, विद्युत बोर्ड, तैयार अगरबत्ती, उसके मटेरियल सब जलकर खाक हो गयाl बताया गया, कि लगभग पाँच से 8लाख का नुकसान हुआ है।