Rakesh Tikait BKU Leader: राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अब किसान आंदोलन (Farmer Protest) का मुख्य चेहरा बन चुके हैं. उनके समर्थन में पश्चिमी यूपी के किसान दौड़े आ रहे हैं. 28 जनवरी को राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की आंखों में आए आंसुओं ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) की तस्वीर को बदल कर रख दिया है. शुरूआत में जिस राकेश टिकैत पर हरियाणा पंजाब के किसानों को भसोरा नहीं था अब वही टिकैत किसानों का चेहरा बन गए हैं.
#RakeshTikait #KisanAndolan #FarmersProtest