Nirmala Sitharaman presented the budget today at 11 am in the Parliament. This time the Corona epidemic has had an impact on the way of presenting the budget. In view of the corona virus epidemic, this time the General Budget -2021 remained completely paperless. This was the first time in the history of independent India that the Union Budget papers were not printed. In view of Corona, the Finance Ministry decided not to print the budget documents. This is the first time in the history of independent India that budget papers have not been printed.
आज साल 2021-2022 का आम बजट पेश हुआ आज संसद में 11 बजे निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। कोरोना महामारी का असर इस बार बजट पेश करने के तौर-तरीकों पर भी पड़ा है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार आम बजट-2021 पूरी तरह कागज रहित यानी पेपरलेस रहा। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि केंद्रीय बजट के कागजात नहीं छपें। कोरोना को देखते हुए को वित्त मंत्रालय ने बजट दस्तावेजों को न छापने का फैसला लिया । स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार है कि बजट पत्रों को प्रिंट नहीं किया गया है।
#Budget2021