Budget 2021: Nirmala Sitharaman Congratulates Team India in Budget Speech | वनइंडिया हिंदी

Views 759

Finance Minister Nirmala Sitharaman presented India’s economic budget of 2021 on Monday. In the speech, she congratulated the Indian cricket team on their "spectacular success in Australia” in the Border-Gavaskar Trophy. India’s Finance Minister Nirmala Sitharaman mentioned Indian cricket team’s performance in her economic budget speech on Monday.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार 1 फरवरी को बजट पेश किया, उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछला साल मुश्किलों से भरा रहा है. भारतीयों ने इसका डटकर सामना किया. भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा, लेकिन उसने अच्छी वापसी की. सीतारमण ने कहा, टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में शानदार सफलता हमें भारत के लोगों की अंतर्निहित ताकत की याद दिलाती है।बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई थी. भारत यह मैच 8 विकेट से हार गया था, इसके बाद कई लोगों ने कहा कि भारत यह सीरीज बुरी तरह से हार जाएगा, भारतीय टीम ने इसके उलट पलटवार किया और अगले तीन में से दो टेस्ट मैच जीते और चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

#Budget2021 #NirmalaSitharaman #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS