अपनी मांगों को लेकर किसानों ने रखा एक दिवसीय उपवास

Patrika 2021-01-31

Views 34

देश भर में किसान आंदोलन थमने का नाम नही ले रहा है । आज पूरे देश मे पूर्व घोषणा के तहत किसान एक दिवसीय धरने पर बैठा तो वही बाँदा जनपद में भी किसान विरोधी बिल और एमएसटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यछ विमल शर्मा की अगुवाही में किसान अशोक लाट तिराहे पर धरने पर बैठे ।

बाँदा में आज किसानों ने शहर के अशोक लाट में एक दिवसीय धरना दिया है । किसानों ने सत्याग्रह के तहत एक दिवसीय उपवास रखकर धरना दिया । किसानों के धरने को देखते हुए पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैदरही । दिल्ली की घटना के बाद पुलिस धरना स्थल को चारों तरफ से घेरे रही । किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यछ विमल शर्मा ने बताया की किसान विरोधी बिल, एमएसटी पर कानून बनाने और किसानों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आज हम एक दिवसीय उपवास रख धरने पर बैठ है, जब तक सरकार हमारी मांग नही मानती हमारा सत्याग्रह आंदोलन समाप्त नही होगा ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS