उज्जैन: देर रात घटना से पूर्व सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, "मैं मर्जी से मर रहा हूं, सब प्यार से रहना" नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम हामूखेड़ी में रहने वाले कुलदीप पिता रामगोपाल मकवाना (21) ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को जानकारी लगी है कि मृतक की मां की मौत करीब 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है, वह अपने पिता एवं बहन के साथ हामूखेड़ी में ननिहाल में रहता था और उज्जैन से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था।