A day after violence by a group of miscreants at Singhu border, British Labour Party MP Tanmanjeet Singh Dhesi, on Saturday, warned that “if people in power abuse peaceful protesters, it’ll merely make their movement stronger”.
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के चल रहे आंदोलन को लेकर लेबर पार्टी के ब्रिटिश सांसद तन्मनजीत सिंह ढेसी ने चेतावनी दी है. दैनिक ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा है कि अगर सत्ता में बैठे लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया तो इससे उनका आंदोलन और मजबूत होगा।
#FarmersProtest #BritishMPDhesi #OneindiaHindi