The Indian High Commission in the United Kingdom on Tuesday wrote an open letter to British MP Claudia Webbe, hours after she tweeted in support of the farmers’ protest in India. The letter said that the MP from Leicester East may convey any concern related to the community that she represented to the High Commission.
ब्रिटेन के लीसेस्टर ईस्ट की सांसद क्लॉडिया वेब के भारत में किसान आंदोलन को समर्थन देने पर भारतीय उच्चायोग ने उनके नाम एक खुला पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि क्लॉडिया वेब जिस समुदाय का प्रतिनिधित्व करती हैं, उसकी किसी भी तरह की आशंका को लेकर वे बातचीत कर सकती हैं। पत्र में कहा गया है कि ‘अच्छा होता कि हम भारत के कृषि सुधार कानूनों, जिनके खिलाफ भारत में कृषि समुदाय का एक हिस्सा आंदोलन कर रहा है, उससे जुड़े आपके संसदीय क्षेत्र में फैली चिंताओं को दूर करने के लिए विस्तार में जानकारी और स्पष्टीकरण दे पाते।
#FarmersProtest #ClaudiaWebbe #DishaRavi #OneindiaHindi