A massive crowd gathered today for a farmers' "Mahapanchayat" or meeting called by Bharatiya Kisan Union leader Naresh Tikait in Muzaffarnagar in Uttar Pradesh, less than 150 km from the Ghazipur border near Delhi where Mr Tikait's brother Rakesh is leading a protest against farm laws.Watch video,
दिल्ली हिंसा के बाद गाजीपुर बार्डर पर धरना दे रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने व धरनास्थल से न हटने की घोषणा के साथ ही भावुक होने के बाद भाकियू का रुख बदल गया है. गुरुवार को दिन में धरना खत्म कराने की बात कहने वाले भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आज मुजफ्फरनगर के जीआइसी मैदान में महापंचायत बुलाई. जिसमें भारी भीड़ देखी जा रही है. देखिए वीडियो
#RakeshTikait #FarmersGhazipur #Mahapanchayat