Farmer leader Rakesh Tikait, who was agitating farmers on the Ghazipur border, wept in front of the media in the evening. He said that our movement will continue. And if the government does not take back the bill, I will commit suicide. Explain that the police was present on the Ghazipur border in large numbers and had ordered the farmers to end the agitation and vacate the place. By evening, section 144 was also imposed in Ghazipur.
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत शाम को मीडिया के सामने फफक फफक कर रो दिए. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. और अगर सरकार बिल वापसी नहीं लेती है तो मैं आत्म हत्या कर लूंगा. बता दें कि पुलिस भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद थी और किसानों को आंदोलन खत्म करने और जगह खाली करने के आदेश दे दिए थे. शाम होते होते गाजीपुर में धारा 144 भी लगा दी गई
#RakeshTikait #GhazipurBorder #oneindiahindi