चौरी बाजार के परसी पुर रेलवे स्टेशन के समीप आदर्श हैंडल क्रिकेट क्लब के बैनर तले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ! इस प्रतियोगिता का उद्घाटन रितेश तिवारी पूर्व महामंत्री छात्र संघ इलाहाबाद और सुनील सिंह पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल ने संयुक्त रूप से किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद द्विवेदी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रिंकू सिंह राजपूत गिरधारी जायसवाल विष्णु मोदनवाल प्रदुम उपाध्याय सुंद्रेश उपाध्याय भाई पटेल वीरेंद्र पटेल अनिल पटेल आदि रहे!