लखीमपुर खीरी- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार से जिले में 17 जगहों पर टीकाकरण होगा। बृहस्पतिवार को जिला एवं महिला अस्पताल सहित जिले की 15 सीएचसी पर कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए हर जगह दो-दो टीमें लगाई गई हैं। टीकाकरण करने वाली एएनएम को एक बार फिर से प्रशिक्षण दिया गया है। डॉ. बलबीर ने बताया कि सभी अधीक्षकों को टीकाकरण के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के लिए निर्देशित कर दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को करीब 3400 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।