लखीमपुर: जिले में 9 जगहों पर कोरोना टीकाकरण आज

Bulletin 2021-01-22

Views 3

लखीमपुर: कोरोना के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण का टीकाकरण आज शुक्रवार को किया जाएगा जिसमें आशा और आंगनबाड़ी को टीके लगाए जाने हैं, टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। करीब 20 टीमों को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश देकर के संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा भी पहुंचाई जा चुकी है। आज शुक्रवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा पहुंचाने के साथ गुरुवार को जिला अस्पताल तथा महिला अस्पताल के केंद्र पर भी साफ सफाई करके तैयारी पूरी कर ली गई है। 22 जनवरी को करीब दो हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। दूसरे चरण में आशा और आंगनबाड़ी को टीके लगाए जाने के लिए जिले के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारी की गई है। इस बार टीकाकरण का लक्ष्य भी चार सौ से बढ़ाकर नौ सौ रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इसमें चार जगहें पहले वाली होंगी। जिनमें जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल,बेहजम और बिजुआ ब्लॉक के अलावा फरधान, गोला, मोहम्मदी पसगवां और नकहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल किए गए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS