शाहजहांपुर। रोजा थाना क्षेत्र में युवक सोमू उर्फ उदित पांडेय की मौत के राज से पुलिस ने पर्दा हटाया है। नशे में धुत सोमू का परिजन से ही विवाद हुआ था जिसमें सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। घबराए पिता, भाई और चाचा ने उसके शव को रेलवे क्रॉसिंग के किनारे डाल दिया था। वही हम आपको बता दे कि 20 जनवरी को थाना रोजा अन्तर्गत ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हथौड़ा गांव के रहने वाले सोमू उर्फ उदित पांडेय पुत्र संजीव पांडेय का शव मिला था। पिता की ओर से रोजा थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या में केस दर्ज कराया गया था। एसपी एस आनंद ने बताया कि रोजा पुलिस ने गहनता से आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो वारदात की रात में उसके परिवार के लोगों की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दींपुलिस ने घरवालों से कड़ाई से पूछताछ की तो मौत का रहस्य खुल गया।