Coronavirus Update: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग लगातार जारी है। कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 11666 मामले सामने आए हैं, जबकि 14301 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 123 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीज 10701193 हो चुके हैं, अच्छी बात यह है कि इसमे से 10373606 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 173740 है। कोरोना से देश में अबतक कुल 153847 लोगों की मौत हो चुकी है।