पुलिस ने दोहरे कांड का किया खुलासा

Patrika 2021-01-27

Views 16

पुलिस ने दोहरे कांड का किया खुलासा
#Police ne #Dohre kand ka #Kiya khulasha
बिजनौर। 24 जनवरी को गंगा खादर इलाके में 5 बदमाशों द्वारा खेत पर डेरा डाल कर सो रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर पुलिस ने आज खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने गंगा खादर क्षेत्र की जमीन के विवाद को लेकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने डबल मर्डर हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बूटा सिंह द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर तरना, प्रकाश दिलबाग व मनजीत द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से अजीज व शान मोहम्मद की हत्या की थी। इन लोगों का कहना है कि यह लोग अवैध तरीके से हमारी जमीन पर काबिज थे। काफी समझाने के बावजूद भी यह लोग मान नहीं रहे थे।इस जमीन पर मृतक अजीज व शान 5 सालों से अवैध तरीके से खेती कर रहे थे। काफी समझाने के बाद भी जब यह लोग नहीं माने तो बूटा सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जनवरी की रात को इन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन सभी पांचों बदमाशों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS