बहुचर्चित अनुज कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Patrika 2020-09-27

Views 14

बहुचर्चित अनुज कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
#lockdown #anuj kand #police #khulasha #mamla
जनपद मुजफ्फरनगर में 17 सितंबर को हुए दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल के बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल एक युवक के साथ-साथ चार अन्य शरण दाताओं को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है एसएससी अभिषेक यादव ने घटना का खुलासा करते हुए मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया कि थाना भोपा क्षेत्र के गांव मोरना निवासी अनुज कर्णवाल उर्फ बबला पुत्र सुशील कर्णवाल की अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी जब है अपना मेडिकल स्टोर को बंद कर अपने घर जा रहा था जिसमें मृतक के भाई हरि कांत उर्फ डब्बू की तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की जिसमें थाना भोपा पुलिस और जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्यारोपियों की पहचान अजीत पुत्र हिंद पाल , कपिल पुत्र पवन निवासी मोरना थाना भोपा, राहुल यादव पुत्र राजपाल निवासी गांव भेड़ा हेडी थाना भोपा और आशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेंद्र निवासी शुक्रतारी थाना भोपा के रूप में की गई जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आशीष उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए आरोपी आशीष ने बताया कि वह और अजीत , राहुल व कपिल आपस में दोस्त हैं जिसमें आशीष पहले भी सन 2010 में हत्या के एक मामले में जेल गया था उसी दौरान जेल में उसकी दोस्ती अजीत से हुई थी जो कि लुट आदि के मुकदमे में जेल में बंद था बताया जा रहा है कि हत्यारोपी अजीत का एक लड़की से प्रेम प्रसंग था उसी लड़की से जनपद मेरठ के थाना दो सरधना के गांव कपसाढ निवासी कुलदीप की भी दोस्ती थी इसी को लेकर उक्त चारों आरोपियों ने कुलदीप के गांव जाकर उसकी हत्या कर दी थी जिसके बाद फरार हो गए थे इस मामले में पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही थी एसएससी अभिषेक ने बताया कि उक्त चारों आरोपियों ने प्लेन बनाया की हत्या के मामले में उन्हें जेल तो जाना ही है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS