ये बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना। हिंदुस्तान मेरा है, ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना ही बड़ा सा नाम मेरा है। मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है, मैं हिंदुस्तान का हूं और हिंदुस्तान मेरा है। खुशनसीब होता है वो खून आओ झुककर सलाम करें उन्हें,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है।खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है। इन पंक्तियों जैसी कई कविताएं बच्चों के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कथित की गईं। पुलिस लाइन में बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसपी विजय ढुल ने बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई।