Purnima Tithi is very important in Hinduism. At the same time, the full moon of Paush month is considered very special from the religious aspect. According to mythological beliefs, bathing and fasting Ganga on this day fulfills all the wishes of the devotees. Please tell that the full moon date is observed to attain salvation. According to astrology, the month of Paush is dedicated to Lord Surya.
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का महत्व बहुत अधिaक है। वहीं, पौष माह की पूर्णिमा को धार्मिक पहलू से बेहद खास माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान और व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बता दें कि मोक्ष प्राप्ति के लिए पूर्णिमा तिथि को व्रत किया जाता है। ज्योतिष के मुताबिक पौष माह भगवान सूर्य को समर्पित होता है।
#Paushpurnima #Niyam