The nation is celebrating the 72nd anniversary of its Republic Day on Tuesday, and many players from different sports took to their social media accounts to extend their wishes on the occasion. Team India captain Virat Kohli took to his official Twitter account to wish the Indian people on 72nd Republic Day.
भारत के 72वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस खास मौके पर खेल जगत के कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन और वसीम जाफर जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इस खास दिन को याद कर देशवासियों को बधाई दी।
#RepublicDay2021 #TeamIndia #ViratKohli