Jai Gantantra: गणतंत्र दिवस पर दिखा राफेल का दम, थर-थर कांपे दुश्मन

NewsNation 2021-01-26

Views 45

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर परेड शुरू हो गई है। परेड के दौरान देश राजपथ पर पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा। गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार परेड और उसका रूट छोटा किया गया है। वहीं दर्शकों की संख्या में भी कटौती की गई है। 55 साल बाद पहली बार इस साल गणतंत्र दिवस पर कोई विशिष्ट अतिथि नहीं आए हैं
#JaiGantantra #Republicday2021 #Republicday #PmModi #RepublicdayParade

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS