#Republicday #26January #Haryana #Players #Rajpath
26 January को India का Constitution लागू हुआ था और तभी से इस दिन को धूमधाम से मनाया जाने लगा। ये दिन Republic day के नाम से जाना जाता है। इस दिन Rajpath पर देश के विभिन्न राज्यों द्वारा झांकियां निकाली जाती हैं। सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि आर्मी, नेवी और वायु सेना के सैनिक भी अपना प्रदर्शन करते हैं। 2022 में 26 जनवरी की परेड में Haryana के Players प्रदेश की विजयगाथा देश के सामने कहेंगे। सूबे के इन सूरमाओं की कहानी देश भर के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी है।