Today 72 Republic Day is being celebrated in the country. On one side, Republic Day parade will come out from Rajpath and on the other side, farmers organizations protesting on the Delhi border will take out a tractor march today. Thousands of armed security personnel have been deployed at several borders in Rajpath and the national capital in view of the Republic Day celebrations and the proposed tractor parade of farmers. Delhi already has multi-layered security arrangements.
देश में आज 72 गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। एक तरफ राजपथ से रिपब्लिक डे परेड निकलेगी तो दूसरी तरफ दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठन आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह और किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर राजपथ और राष्ट्रीय राजधानी की कई सीमाओं पर हजारों सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली में पहले से बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त हैं।
#RepublicDay2021 #PMModi