आईपीएल को साल 2008 में जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स इस साल के लिए कमर कस ली है. पहले उन्होंने स्टीव स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखाया और उसके बाद सूंज सैमसन को टीम का कप्तान बनाया. अब राजस्थान फ्रेंचाइजी ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए एक बड़ा खिलाड़ी के साथ जोड़ दिया है जो उनके जीत के सपने को साकार करें . आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को लीग के आगामी सीजन के लिए अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त करने का ऐलान किया. एमसीसी के मौजूदा प्रेसिडेंट संगाकारा पर रॉयल्स फ्रेंचाइजी के सम्पूर्ण क्रिकेट इकोसिस्टम पर नजर रखने की जिम्म्मेदारी होगी. इसमें कोचिंग स्ट्रक्चर, ऑक्शन प्लांस, टीम स्ट्रेटेजी, टैलेंड डिस्कवरी एवं डेवलपमेंट इत्यादि शामिल हैं.