पंख अभियान कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद के दौरान बालाघाट से शौर्या दल की सदस्य रितिका कावड़े ने बताया कि मैं इसी साल शौर्या दल से जुड़ी हूं। महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हूं ताकि वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकें।