हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले कुकुढ़ा गांव निवासी झुरई चौहान पुत्र खखनू चौहान का आरोप है कि बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा उनके कच्चे मकान में आग लगा दी गई जिसके चलते उनके घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया मिली जानकारी के अनुसार झुरई चौहान एक भट्ठे पर काम करता है कल रात जब वह अपने पूरे परिवार के साथ भट्टे पर था तभी गांव के लोगों ने उसके घर में आग जलता देखा तो शोर मचाने लगे और 112 तथा फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया सूचना की जानकारी पाकर तहसीलदार हड़िया तथा छेत्ररी लेखपाल मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें गेहूं चावल बर्तन कपड़े नगदी जेवर समेत घर की सारी सामग्री जलकर खाक हो गई झुरई चौहान अपने पूरे परिवार के साथ इसी मकान में जीवन यापन करता था पीड़ित के तीन लड़के हैं जिसमें बड़े लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है पीड़ित अपने परिवार के साथ भट्टे पर कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता है पीड़