A new form of African swine fever identified in Chinese pig farms is most likely caused by illicit vaccines, industry insiders say, a fresh blow to the world's largest pork producer, still recovering from a devastating epidemic of the virus.
चीन में सूअरों के अंदर नए अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पहचान हुई है. इसकी वजह घटिया वैक्सीन बताई जा रही है. उद्योग के जानकारों के कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े पोर्क प्रोड्यूसर इससे बड़ा झटका लगा है. अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन ने एक हजार से अधिक सूअरों को संक्रमित कर दिया है. ऐसे में कोरोना से ठीक से उबरे भी नहीं है कि इन नए स्ट्रेन ने चिंता बढ़ाकर रख दी है.
#SwineFever #AfricanSwineFever #Pig #OneindiaHindi