भारत और चीन के बीच Ladakh LAC पर टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है चीनी सेना ने भारत के खिलाफ लगातार आक्रामक रवैया अख्तियार किया हुआ है. तो वहीं भारतीय सेना उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रही है. इस बीच मोदी सरकार ने कई बार अपने बयानों में चीन के साथ टकराव वाले तीन स्थानों Pangong TSO, Galwan Ghati, Gogra point hot Springs का जिक्र तो किया है..... लेकिन डेपसांग प्लेन्स में चीनी आक्रामकता का मुद्दा....... अब तक चर्चा से गायब रहा है..... तो वहीं दूसरी तरफ चीनी सेना भारतीय सेनाओं को भ्रमित करने के लिये पंजाबी गाने बजा रही है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में...... डेपसांग प्लेन्स के बारे में साथ ही पंजाबी सॉग क्यो बजा रही है चीनी सेना.....
#IndiaChinaLAC #IndiaChinaTension #IndiaChinaStandoff