Social media was flooded with congratulatory messages for Team India after they beat Australia by 3 wickets at The Gabba to win the Border-Gavaskar Trophy. Rishabh Pant turned out to be the saviour of the day with his 89-run knock. Several Bollywood stars too celebrated India's historic win.
ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की यह सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीत के साथ ही हर एक देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद टीम अजिंक्य रहाणे के सदस्य वीरवार को अपने-अपने शहर पहुंचे
#VivekOberoi #JaspritBumrah #CheteshwarPujara