India vs Sri Lanka 1st Test : Cheteshwar Pujara out for 52, India in big trouble | वनइंडिया हिंदी

Views 4

Indian batsmen, with the exception of Cheteshwar Pujara, were left rattled as Sri Lankan bowlers continued their mayhem on Day 2 of the rain-affected first Test in Kolkata. The India No. 3 notched up his 16th half-century but Lahiru Gamage dismissed him for 52. Fans would hope for more play on the third day as India continue their fight under overcast conditions. For the visitors, Suranga Lakmal and Dasun Shanaka have taken three wickets and two wickets respectively.

भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता में हो रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं। पुजारा अपना अर्धशतक (52) पूरा करने के बाद गामागे का शिकार बने। गामागे ने उन्हें बोल्ड किया। ,,कोलकाता से ताजा खबर है कि यहां शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक बारिश नहीं हुई है और शनिवार को खेल जारी रहने की उम्मीद है। शनिवार को केवल बादल छाए रहने का अनुमान है। ,,इस मैच पर बारिश की बहुत मार पड़ी है। पहले दिन केवल 12 ओवर का खेल हो सका तो दूसरे दिन दोपहर में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और इसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। शुक्रवार को केवल दो घंटे के खेल के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS