उज्जैन विक्रांत भैरव क्षेत्र में नागा बाबा से दो अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रांत भैरव मंदिर क्षेत्र में बुधवार दोपहर दो अज्ञात बदमाशों ने एक नागा बाबा से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। दरअसल तराना के तोबड़ी खेड़ा रोड पर एक कुटिया में रहने वाले देवा सिंह उर्फ नागा बाबा कालगिरी विक्रांत भैरव क्षेत्र में साधना करने पहुंचे थे। जहां दोपहर लगभग 3:00 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने नागा बाबा के साथ मारपीट की और उनके पास रखे हुए 7000 रुपये, उनका झोला और मोबाइल लूट कर ले गए।घटना में घायल देवा सिंह उर्फ नागा बाबा कालगिरी को स्थानीय लोगों द्वारा 108 की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका उपचार किया जा रहा है।फिलहाल भैरवगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।