Shashi Tharoor believes that Shubman Gill will be the next captain of the Indian cricket team, provided he continues the temperament he showed in Australia. The politician praised Shubman Gill’s confidence in his debut series, as he backed him to have a bright future for India.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल भारत के अगले कप्तान होंगे। शशि थरुर के मुताबिक जिस तरह का टेंपरामेंट शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया है वो काबिलेतारीफ है और उनके अंदर कप्तानी के गुण हैं।