Shubman Gill brought up a rousing half-century to push an injury-ravaged India within 245 runs of a series victory at lunch on the final day of the fourth Test decider against Australia in Brisbane on Tuesday. Playing in only his third Test, the doughty 21-year-old steadied India after paceman Pat Cummins had Rohit Sharma caught behind for seven on a glorious morning at the Gabba after the tourists resumed on four for no loss. Gill was 64 not out, with Cheteshwar Pujara on eight off 90 balls, and India 83 for one with little threat of rain interrupting proceedings.
ब्रिसबेन के गाबा के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. चौथी इनिंग्स में शुभमन गिल ने भारत के लिए पचासा लगाया है. शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए भारत की तरफ से उन्होंने पचासा लगाया. साथ ही एक ख़ास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. जिसके चलते वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. दरअसल, दिन की शुरुआत में रोहित शर्मा का विकेट भारत ने जल्दी गंवा दिया. जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ गिल ने शानदार बल्लेबाजी करना जारी रखा और कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए. इस तरह पारी के 29वें ओवर में हेजलवुड की पहली गेंद पर दो रन लेकर शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में चौथी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले वो दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.
#ShubmanGill #Gabba #INDvsAUS