India vs New Zealand: Shubman Gill to replace injured Rohit Sharma in Test squad. Shubman Gill has been named the replacement for Rohit Sharma in the upcoming Test series vs New Zealand after the India opener was ruled of the remainder of the New Zealand tour due to a calf injury. India limited-overs format vice-captain Rohit Sharma sustained the injury during the 5th and final T20I vs New Zealand where he scored 60 runs before being retiring hurt. The complete squad for the 2-match Test series has not been named yet, however, according to ESPNCricinfo, the replacement for Rohit Sharma was confirmed by BCCI president Sourav Ganguly.
न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा चोट की वजह से वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं...रोहित शर्मा के स्थान पर BCCI की ओर से रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है...वनडे में रोहित शर्मा की जगह टेस्ट में अपना दम दिखा चुके मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है, जबकि टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे ओपनर की भूमिका में नज़र आएंगे...हालांकि लिमिटिड ओवर्स में शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है..बता दे रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में 16वें ओवर के दौरान रन लेते हुए पैर में चोट लगी थी....इसी चोट की वजह से रोहित शर्मा तीन मैचों की वनडे और दो टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं....
#IndiaTestSquad #ShubmanGill #RohitSharma