अवैध शराब का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
#Avaidh sarab ka #police ne kiya #Bhandafod
भदोही। वाराणसी और भदोही आबकारी विभाग के साथ पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए दो हजार लीटर शराब बनाने का केमिकल बरामद किया है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद केमिकल की कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है जिससे छह हजार लीटर अवैध शराब तैयार किया जा सकता है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार तस्कर किस केमिकल से शराब बनाकर उसे आस-पास के जिलों में सप्लाई करते थे।