इस तरह जा रही थी अवैध शराब की खेप, पुलिस ने किया भंडाफोड़
#Avaidh sarab ka #Police ne kiya #Bhandafod
मथुरा पुलिस की कार्यवाही के बावजूद भी शराब माफिया तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे। शराब माफिया हर दिन शराब तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस क सतर्कता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है। अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है और तीन शराब तस्करों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। थाना फरह इलाके के दिल्ली-आगरा हाईवे-19 से पुलिस ने ईटों से भरे एक ट्रैक को चैकिंग के लिए रोका। पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो पुलिस की आँखे फटी की फटी रह गयी। बता दें कि मुखबिर की सूचना के बाद ट्रक में भरी ईटों को हटाकर देखा तो उसके नीचे शराब का जखीरा निकला। पुलिस ने ईटों से भरे ट्रक से 240 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की।