With the ongoing high-profile Border-Gavaskar Trophy between India and hosts Australia set to reach its conclusion, the newly-formed national selection committee will meet for the first time to pick the Indian squad for the upcoming Test series against England on Tuesday. After welcoming his newborn daughter with his wife Anushka Sharma, Indian skipper Virat Kohli is set to take up the captaincy duties from his deputy Ajinkya Rahane in the upcoming high-profile Test series against the Joe Root-led side.
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने को है. आज आखिरी दिन है. 19 जनवरी को ब्रिसबेन टेस्ट मैच का अंतिम दिन है. और इसी दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरिज के लिए टीम का एलान करने वाली है. पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान किया जाएगा. चूँकि, बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चोटिल हैं और उनके खेलने पर संशय है. ऐसे में बीसीसीआई को बड़ी सूझ बुझ से टीम का चयन करना है. हालांकि, शुरुआत के दो टेस्ट मैचों से पांच खिलाड़ी बाहर पहले ही हो चुके हैं. मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, केएल राहुल और हनुमा विहारी गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं, चोट से उबर कर सैयद मुश्ताक अली में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के साथ भुवनेश्वर कुमार भी चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे.
#TeamIndia #England #ViratKohli