जिले में सदर PHC पर आशा देवी बनी पहली वैक्सीन लाभार्थी
#Asha devi ko laga #Corona vaccinka #Tikarana
आज पूरे देश में कोविड वैक्सिनेशन की शुरुआत की गई । जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, शहाबगंज, नियमताबाद और बरहनी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सिनेशन की शुरुआत हुई । इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में वैक्सीन लगाया गया । इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर पर एसडीएम व जिले के नोडल अधिकारी की मौजूदगी में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ । इस दौरान एसडीएम सदर ने पहले वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया । इसके बाद वैक्सीन लगाने के लिए चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को मौके पर बुलाया गया और एक-एक कर सभी के दस्तावेज चेक वैक्सीन लगाया गया ।