Sunil Gavaskar was left furious and frustrated at Rohit Sharma's dismissal during the 2nd session on Day 2 of the ongoing 4th Test at the Gabba in Brisbane. Rohit threw his wicket away for 44 when he tried to take on Nathan Lyon and got holed out at mid-wicket. Sunil Gavaskar blasted Rohit Sharma, saying it's an "irresponsible" shot from an experienced player like the India opener. Rohit was batting on 44 and looked fluent and solid in the middle before he threw his wicket away to an ordinary ball from the off-spinner, who is playing his 100th Test at the Gabba.
रोहित शर्म, ऑस्ट्रेलिया दौरे हैं. और कमाल की बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. सिडनी टेस्ट में पचासा भी लगाया था. और शुभमन गिल के साथ दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस साझेदारी की थी. रोहित शर्मा अच्छा स्टार्ट तो सिडनी टेस्ट में लिए थे. पर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. ब्रिसबेन टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. कमाल की इनिंग्स और शॉट्स लगा रहे थे हिटमैन शर्मा. बल्ले पर गेंद आ रही थी और बड़े शॉट भी उन्होंने लगाए. पूरे रिदम में लग रहे थे. फिर एक गलती कर बैठे, जो उनकी पुरानी बीमारी है. स्पिनर ने लालच दिया और उड़ाने का मन कर गया. बस यहीं पर मात खा गए. गैर-जिम्मेदारना शॉट और फिर आउट हो गए. नाथन लियोन ने एक बार फिर रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसा लिया. 20वें ओवर की पांचवीं गेंद. रोहित ने पहले ही इसे उड़ाने का मन बना लिया था.
#SunilGavaskar #RohitSharma #GabbaTest