Assembly elections are due in West Bengal this year, before which the ruling party TMC is seeing quite a stir. A few months before the assembly elections, CM Mamata Banerjee has been receiving many setbacks, many TMC leaders have recently joined Mamata Banerjee (Mamata Banerjee) and joined BJP. After this, Shatabdi Roy, now MP from Birbhum in West Bengal, expressed his dissatisfaction with his party Trinamool Congress (TMC). After which there was speculation of his joining the BJP, but after his meeting with Abhishek Banerjee, the clouds of crisis are seen to be averted. Shatabdi Roy and Abhishek Banerjee talked for several hours on Friday, after which Roy said that she was not leaving the party.
पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इससे पहले सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के अंदर काफी हलचल देखने को मिल रही है। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले सीएम ममता बनर्जी को कई झटके मिल रहे हैं,कई टीएमसी नेताओं ने हाल में ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके बाद अब पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सांसद शताब्दी रॉय ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रति अपना असंतोष जताया था। जिसके बाद उनकी बीजेपी में जाने की अटकलें शुरू हो गईं थीं।लेकिन अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी मुलाकात के बाद संकट के बादल टलते हुए दिखाई दे रहे हैं। शताब्दी रॉय और अभिषेक बनर्जी के बीच में शुक्रवार को कई घंटों की बात हुई, जिसके बाद रॉय ने कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ रही हैं
#TMC #MamataBanerjee #ShatabdiRoy